
झांसी,1 मई 2025:
यूपी के झांसी के चिरगांव इलाके में एक देसी शादी ने सबका दिल जीत लिया है! जरियाई गांव में इंजीनियर दूल्हा अभिजीत अपनी दुल्हन की विदाई किसी लग्जरी कार में नहीं, बल्कि परंपरागत बैलगाड़ी में कराकर ससुराल पहुंचा। दूल्हा-दुल्हन को बैलगाड़ी पर सवार देखने के लिए गाँव वालों की भीड़ लग गयी।
दूल्हे के पिता संतोष कुमार विश्वकर्मा, जो खुद सरकारी अध्यापक और किसान परिवार से हैं, ने बताया कि यह शादी बिना दहेज के की गई। “हमारी जड़ें गांव से जुड़ी हैं, इसलिए बेटे की विदाई भी देसी अंदाज में की,” उन्होंने गर्व से कहा।
अभिजीत और उनकी पत्नी ने बताया कि यह उनके माता-पिता की इच्छा थी और वे इस परंपरागत विदाई से बेहद खुश हैं। अभिजीत का कहना है कि यह कदम बुंदेलखंड की परंपरा को फिर से ज़िंदा करने के लिए उठाया गया।
सोशल मीडिया पर यह देसी विदाई अब ट्रेंड में है और लोग कह रहे हैं – “सिंपल है तो स्पेशल है!”
झांसी की यह शादी अब मिसाल बन गई है – सादगी, संस्कृति और स्वाभिमान की!