
बिजनौर, 6 अप्रैल 2025
बिजनौर में एक व्यक्ति और उसके भाई को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक वर्ष पहले अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को कूड़े के ढेर के पास दफनाने का आरोप है। मामले में पुलिस ने बताया कि आसिफा (28) का कंकाल बरामद कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत सोनकर ने बताया कि आसिफा की शादी कामिल से हुई थी और उसके भाई ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आसिफा के परिवार ने शिकायत की थी कि कामिल ने उन्हें दो साल तक उससे बात नहीं करने दी। सीओ ने बताया कि इसके बाद 26 मार्च को चांदपुर थाने में आसिफा की मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
संदेह के आधार पर पुलिस ने कामिल और उसके भाई आदिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान कामिल ने खुलासा किया कि उसे आसिफा के किसी से संबंध होने का शक था। सीओ ने बताया, “23 नवंबर 2023 को उसने अपने भाई आदिल और मौसी चांदनी की मदद से आसिफा की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसकी लाश को दफना दिया।”
सीओ ने कहा, “शनिवार को उनकी पहचान होने पर, आसिफा के अवशेष उनके घर के पास कूड़े के ढेर के पास जमीन में दफनाए गए मिले।” उन्होंने कहा, “दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फिलहाल उसकी मौसी चांदनी की तलाश कर रही है, जो फरार है।






