
हरेंद्र दुबे
देवरिया, 21 सितंबर 2025 :
यूपी के देवरिया जिले में तीन दिन से लापता पांच वर्षीय मासूम प्रिया यादव का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला है। जंगली जानवर के नोंचने या निर्मम तरीके से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना से गांव में मातम का माहौल है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के बरवा सेमरा गांव में शुक्रवार को प्रिया अपनी दो सहेलियों के साथ गांव में शिव मंदिर के पास लुका-छिपी खेल रही थी। खेल खत्म होने पर सहेलियां तो घर लौट गईं, लेकिन प्रिया वापस नहीं आई। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी दौरान गांव के समीप गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है। परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई है।
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।