Uttar Pradesh

संकटमोचन मंदिर के महंत के घर पर लगी सेंध, हीरे-सोने के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर

अंशुल मौर्य

वाराणसी,20 मई 2025:

वाराणसी के तुलसीघाट स्थित संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा के आवास में रविवार दोपहर दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की चोरी से सनसनी फैल गई। महंत और उनकी पत्नी आभा मिश्रा दिल्ली में इलाज के लिए मेदांता गई थीं, उसी दौरान चोरों ने दूसरी मंजिल पर धावा बोलकर हीरे-जवाहरात, सोने-चांदी के पुश्तैनी गहनों और तीन लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

सोमवार सुबह कर्मचारी सूरज ने दरवाजे की कुंडी खुली और सामान बिखरा देखा, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। महंत के जनसंपर्क अधिकारी ने भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। चुराए गए जेवरात में दादी की चूड़ियां, डायमंड सेट, नवरत्न हार, स्वरोस्की ज्वेलरी, और 25 से अधिक ब्रेसलेट शामिल हैं, जो भावनात्मक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अनमोल थे।

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मुंह ढंके झोले लेकर निकलते दिखे। दो संदिग्ध हिरासत में हैं। यह वारदात वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है और जनता को जवाब का इंतजार है कि क्या इस पवित्र नगरी में चोरी पर लगाम लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button