नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह संसद सत्र करीब 21 दिनों तक चलेगा। केंद्र सरकार ने संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई यानी आज से 21 अगस्त तक आयोजित करने का फैसला किया है। बता दे कि इसी सत्र में केंद्र सरकार संसद में 8 नए विधेयक पेश करने जा रही है।
इस बार कुल 21 सत्र आयोजित होने के मद्देनजर… 12 अगस्त से 18 अगस्त तक संसद की छुट्टी रहेगी। इस दौरान रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे त्यौहार भी पड़ रहे हैं। इसीलिए 12 से 18 अगस्त तक संसद के सत्रों में अवकाश रहेगा। खासकर, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार मतदाता सूची संशोधन, जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा… महिलाओं पर हमले, साथ ही देश में बेरोजगारी की समस्या जैसे मुद्दों पर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने वाला है।
विपक्षी दलों की मांग :
विपक्षी दलों के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के मुद्दों पर चर्चा की माँग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में रविवार को केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा नेता जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक हुई।
इस बैठक में 51 राजनीतिक दलों के 54 नेता शामिल हुए। विपक्षी दलों ने बैठक में पहलगाम आतंकी हमला, बिहार में मतदाता सूची में संशोधन, ट्रंप के युद्धविराम के दावे, मणिपुर में अशांति, बेरोजगारी, किसानों की समस्या और देश की विदेश नीतियों जैसे मुद्दे उठाए। इसका जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने सदस्यों से सदन को नियमानुसार चलाने में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्षी दल के सदस्यों द्वारा अनुरोधित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है।