
महाकुंभ नगर,26 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का समापन और महाशिवरात्रि पर्व का संगम त्रिवेणी के घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब लेकर आया। मुहूर्त की परवाह किये बिना शुरू हुए आखिरी स्नान के लिये जुटे लाखों लोगों पर हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए।

आखिरी स्नान पर्व के लिए देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालु
पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ के आयोजन का आज बुधवार को समापन हो जाएगा। अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रदालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस दौरान सभी अमृत स्नान में भीड़ ने रिकार्ड बनाए। आज बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर आखिरी स्नान पर्व होने के कारण देश विदेश से श्रद्धालु इस खास दिन के लिए प्रयागराज कई दिन पहले से ही पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं के इसी जमावड़े का असर देर रात से ही संगम घाट पर दिखाई देने लगा।
रात से ही शुरू हुआ स्नान का क्रम, दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
स्नान का सिलसिला रात से ही शुरू हुआ और लगातार जारी है। मुहूर्त की परवाह किये बिना श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। आलम ये रहा कि मंगलवार रात आठ बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगा ली थी। वहीं बुधवार सुबह नौ बजे तक ही 50 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके थे। सभी रास्ते श्रद्धालुओं से पटे पड़े हैं। पुण्य डुबकी लगाने आये श्रद्धालुओं पर सुबह ही हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।







