नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025
पहलगाम आतंकी हमला में पाकिस्तानी आतंकवादियों का होने का एक और सबूत मिल गया है। दरअसल जाँच से पता चला है कि सुरक्षा बलों द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तान से हैं।
सुरक्षा बलों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद उन्होंने आतंकवादियों से अहम सबूत बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी मतदाता पहचान पत्र, कराची में बनी चॉकलेट और बायोमेट्रिक रिकॉर्ड वाली एक माइक्रो एसडी चिप बरामद की है। इसके अलावा, पहलगाम हमले वाली जगह पर मिले कारतूसों के खोलों का बैलिस्टिक विश्लेषण भी अहम साबित हुआ क्योंकि ये आतंकवादियों से बरामद एके-103 राइफलों के निशानों से मेल खाते थे।
अधिकारियों ने बताया कि ये इस बात के अहम सबूत हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे इन्हीं तीन आतंकवादियों का हाथ है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा जारी किए गए पोस्ट-एनकाउंटर सबूतों में यह बात सामने आई।