नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025
भारत पर परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने अपना इरादा बदल दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने उन चिंताओं को खारिज कर दिया है कि ऑपरेशन सिंधुर के दौरान भारत पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष का कारण बन सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण हितों और आत्मरक्षा के लिए है। बता दे कि पीएम शाहबाज शरीफ इस्लामाबाद में छात्रों के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अपने परमाणु हथियारों से दूसरे देशों पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि ये केवल देश की रक्षा के लिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ सैन्य झड़प में 50 पाकिस्तानी नागरिकों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है और पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई की है।
इस बीच, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस हमले में पाकिस्तान ने खास तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी ढाँचों को निशाना बनाया। इन हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।