लखनऊ, 4 मार्च 2025:
महाकुंभ समाप्त होने के बाद जिलों में दमकल वाहनों के जरिये पहुंचे संगम के पवित्र जल का वितरण शुरू हो चुका है। भारी संख्या में लोगों ने जल प्राप्त किया इसमें महिलाएं व बच्चे भी कतारों में लगे दिखाई दिए।

आगरा में एडिशनल सीपी ने किया शुभारंभ
आगरा: जिले में दमकल वाहन जल लेकर सोमवार को ही आ गए थे। मंगलवार को प्रताप पूरा चौराहे पर सुबह 11 बजे से पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा गंगाजल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी और शहर के बुजुर्ग लोगों ने की। यहां काफी लोग कतार में लगे दिखाई दिए।
कस्बों व गांवों से आए लोग, कल भी होगा वितरण
अमेठी: मंगलवार को गंगाजल रामलीला मैदान, अमेठी पहुंचा। जहां से कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के बीच जल वितरित किया गया। महाकुंभ में जाने से वंचित श्रद्धालुओं ने गंगाजल प्राप्त कर आस्था और श्रद्धा के साथ इसे अपने घरों में संग्रहित किया। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अरशद खान ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बुधवार 5 मार्च को गौरीगंज, मोहनगंज और जायस में भी गंगाजल का वितरण किया जाएगा।

काउंटर बनाकर घड़ों में रखा गया संगम का जल
इटावा: रिजर्व पुलिस लाइन में संगम के जल से एसएसपी संजय वर्मा ने पुर्जा अर्चना करने के बाद वितरण का शुभारंभ किया। इससे पूर्व फायर ब्रिगेड की टीम का रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचने पर एसएसपी ने स्वागत किया। वितरण का शुभारंभ करने के बाद जल को काउंटर बनाकर घड़ों में रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि श्रद्धालु जब भी पुलिस लाइन आएंगे उन्हें संगम का जल इन्हीं घड़ों से दिया जाएगा।