
मयंक चावला
आगरा, 26 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले में प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को गांव मिलने के लिए बुलाया। यहां दोनों की मुलाकात पर परिवार वाले भड़क गए। ग्रामीणों को बुलाकर युवक की खूब पिटाई हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी कराने का फैसला सुनाया और युवक के परिजनों को बुलाने के बाद मंदिर में विवाह करवा दिया।
मामला थाना निबोहरा क्षेत्र के मड़ैया गांव का है। यहां रहने वाली युवती आरती का प्रेम प्रसंग सोनू नामक युवक से चल रहा था। दोनों अक्सर मोबाइल के जरिये जगह तय कर मुलाकात किया करते। इसी दौरान आरती ने उसे अपने गांव में बुलाया। सोनू मिलने के लिए सीधे प्रेमिका के घर पहुंच गया। इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को हो गई।
देर रात को घर आए प्रेमी सोनू का दुस्साहस देख परिजन भी नाराज हो गए और गांव वालों को बुला लिया। ग्रामीणों ने सोनू को भागने का मौका नहीं दिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी। गुस्सा शांत हुआ तो ग्रामीणों ने सोनू से शादी के बारे में बात की। उसने शादी के लिए हामी भर दी। ग्रामीणों ने उसके परिजनों को भी गांव बुलवा लिया।
बातचीत कर तय हुआ कि गांव के ही मंदिर में शादी करवा दी जाए। इसके बाद दोनों के परिवार और प्रेमी प्रेमिका व सैकड़ों ग्रामीण मंदिर पर आ गए। यहां पंडित की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। सोनू ने आरती के मांग में सिंदूर भरा वहीं युवती के परिजनों ने भी रस्में निभाईं। पिटाई व हंगामे के बाद हुई ये शादी आसपास इलाकों में चर्चा का विषय बनी रही।