लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025 :
राजधानी लखनऊ में चोर बेखौफ हो चुके हैं। बीती कुछ रातों में शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में चोरी की तीन घटनाएं सामने आई हैं। मड़ियांव, तालकटोरा और निगोहां में नकदी, जेवर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी होने के साथ ही चोरों ने सीसीटीवी सिस्टम को भी निशाना बनाया जिससे पुलिस की जांच को और उलझा दिया है।
मड़ियांव: एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव के मकान में चोरी, डीवीआर भी उखाड़ ले गए
मड़ियांव की साईं सिटी कॉलोनी स्थित फतेहपुर की एसडीएम सदर अनामिका श्रीवास्तव के घर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ ले गए। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के अनुसार, प्रथम तल पर उनके पति पवन श्रीवास्तव की आईएएस एकेडमी भी संचालित होती है। घटना का पता 24 अक्टूबर की सुबह तब चला जब माली पौधों में पानी देने पहुंचा। घटना के समय दंपति घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तालकटोरा: बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी और पायल चोरी
राजाजीपुरम बी ब्लॉक बलराम टावर में चोरों ने सुमित यादव के बंद पड़े मकान को निशाना बनाया। वह दीपावली पर 19 अक्टूबर को मेरठ गए थे। सुबह लौटकर देखा तो घर का ताला टूटा था, सामान बिखरा मिला और अलमारी से दस हजार रुपये व चांदी की पायल चोरी थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी 21 अक्टूबर की रात हुई।

निगोहां: ग्राम प्रधान के घर धावा, परिवार को कमरे में बंद कर सीसीटीवी के वायर काटे
निगोहां क्षेत्र के भगवानपुर ग्राम प्रधान के घर शनिवार रात चोरी का प्रयास हुआ। चोरों ने अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग काटकर डीवीआर व वाईफाई बॉक्स उठा लिया और कमरे के दरवाजे को बाहर से बांधकर भाग गए। सुबह दरवाजा बाहर से बंद मिलने पर परिजनों ने किसी तरह उसे तोड़कर खोला और पुलिस को सूचना दी। ग्राम प्रधान पति सत्यप्रकाश सोनी के अनुसार, चोरी के साथ किसी बड़ी अनहोनी की भी आशंका है। एसओ अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच जारी है।







