विजय पटेल
रायबरेली, 1 जनवरी 2026:
रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाले दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें पहले दो टप्पेबाजों ने बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर दुकानदार को बातों में उलझाया और मौका पाकर काउंटर पर रखे 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे।
मिलएरिया थाना क्षेत्र के हरदासपुर चौराहे पर ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले मोहित सोनी ने पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे एक पुरुष और एक महिला उसकी दुकान पर आए। उन्होंने कहा कि उनका बच्चा बीमार है और पैसों की जरूरत होने के कारण वे चांदी के जेवर बेचने आए हैं। इसी दौरान दुकानदार घर के अंदर गया, तभी दोनों ने काउंटर पर रखे रुपये उठा लिए और भाग निकले।
घटना के बाद आसपास के दुकानदारों की मदद से पीछा कर कुछ ही दूरी पर दोनों को पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन चौहान निवासी धरमपुर (फतेहपुर), सरवन निवासी सातनपुर (रायबरेली), उसकी पत्नी सरोज और एक अन्य महिला करिश्मा चौहान निवासी नागापुर (प्रतापगढ़) शामिल हैं। वर्तमान में करिश्मा रायबरेली शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में रह रही थी। https://thehohalla.com/a-conspiracy-was-hatched-the-shocking-murder-case/
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अलग-अलग ज्वैलर्स की दुकानों पर जाकर बच्चे की बीमारी या पैसों की जरूरत का बहाना बनाते थे और दुकानदार को उलझाकर नकदी या जेवर चोरी कर लेते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।






