Lucknow City

चिड़ियाघर से क्या चुराना चाहते थे चोर…पेड़ काटा, दीवार तोड़ अंदर घुसे लेकिन फेल हो गया प्लान

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में चार युवक दीवार तोड़कर अंदर घुसे, हिरण के बच्चों को फंदे से पकड़ने की कोशिश की। सतर्क कीपर की सूझबूझ से टल गई वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, 7 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के दिल हजरतगंज में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में चोरी की अनोखी कोशिश ने लोगों को हैरत में डाल दिया। दरअसल यहां कुछ लोगों ने प्लान बनाकर हिरण के बच्चों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन एलर्ट कीपर की वजह से चोरों को उल्टे पैर भागना पड़ा। हालांकि साजिश में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया कि पांच नवंबर की शाम चार मजदूरों ने चिड़ियाघर की हिरण सफारी की बाउंड्री के बाहर स्थित गूलर के पेड़ की डाल काटी और उसे दीवार की फेंसिंग तोड़कर अंदर गिरा दिया। रस्सियों और पेड़ की डाल का सहारा लेकर वे चारों सफारी के अंदर उतरे। इसके बाद उन्होंने हिरण के बच्चों को दौड़ाकर फंदे से पकड़ने का प्रयास शुरू किया।

हालांकि, सफारी के कीपर की सतर्कता से उनकी साजिश नाकाम हो गई। जैसे ही कीपर ने नजारा देखा उसने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी और अंदर घुसे युवकों को ललकारा। यह सुनते ही चारों आरोपी रस्सी के सहारे दीवार फांदकर भाग निकले।

इस साजिश का मास्टरमाइंड गोमती इन्क्लेव निवासी राजेश मिश्रा था, जो मौके पर मौजूद रहकर मजदूरों को गाइड कर रहा था। चिड़ियाघर प्रशासन ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

प्राणी उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि घटना के बाद बाउंड्रीवाल की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button