एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 15 दिसंबर 2025:
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव में चोरों ने एक फल विक्रेता के घर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के मालिक को उसकी पत्नी समेत कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में रखी अलमारी से नगदी व कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित फल विक्रेता रवि कश्यप ने बताया कि रविवार रात खाना खाने के बाद वह अपनी पत्नी ममता के साथ कमरे में सो गए थे। देर रात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और सबसे पहले उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिससे दंपति अंदर ही फंसे रहे।
इसके बाद चोरों ने दूसरे कमरे में लगे ताले को चाबी से खोलकर अलमारी में रखे करीब छह लाख रुपये कीमत के जेवरात और लगभग 50 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। सुबह नींद खुलने पर जब दंपति ने दरवाजा बाहर से बंद पाया तो उनके होश उड़ गए। किसी तरह दरवाजा खुलवाने के बाद चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।






