
संतोष देव गिरी
मिर्जापुर, 18 जुलाई 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र स्थित दीपनगर चौराहे पर लगी अम्बेडकर प्रतिमा को लेकर बवाल खड़ा हो गया। सपा नेताओं व ग्रामीणों ने प्रतिमा को खोद कर उठा ले जाने का आरोप लगाया वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त होने की बात कही। फिलहाल लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने नई प्रतिमा लगवाने को कहा है।
मिर्जापुर में संतनगर क्षेत्र के दीपनगर चौराहे के पास अम्बेडकर प्रतिमा लगी हुई है। बताया गया कि सुबह गांव वालों की नजर प्रतिमा स्थल पर पड़ी तो हैरत में पड़ गए। यहां प्रतिमा के एक दो हिस्से पड़े थे बाकी प्रतिमा गायब थी। जानकारी पाकर लोगों का मजमा एकत्र हो गया। खबर पाकर सपा नेता व सोनभद्र लोकसभा प्रभारी निराला कोल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर प्रतिमा चोरी करने का आरोप लगाया और नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी दो बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है।
संत नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची. किसी तरह सपा नेताओं को समझाकर शांत कराया और नई प्रतिमा लगवाने और प्रतिमा ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस पर प्रदर्शन शांत हो गया। इस मामले में सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अम्बेडकर प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। थाना सन्तनगर पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है।






