वाराणसी, 28 जुलाई 2025:
सावन के तीसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गई। “हर हर महादेव” के गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
भक्त पूरे श्रद्धाभाव के साथ दर्शन के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। इस पुण्य अवसर पर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने भी पूरी भक्ति से उनका स्वागत किया। मैदागिन और गोदौलिया की ओर लगी लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं पर डीएम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया।
प्रातः काल मंदिर में मंगला आरती के साथ दिन का शुभारंभ हुआ, जिसके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। आरती के पश्चात मंदिर परिसर और धाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, साफ-सफाई और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।