
लखनऊ, 3 जून 2025:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। डालीगंज के नजीरगंज क्षेत्र में रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति को बीते एक सप्ताह से बुखार और सीने में हल्का संक्रमण महसूस हो रहा था। डॉक्टर की सलाह पर कराई गई निजी लैब की जांच में उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य निगरानी की व्यवस्था की गई है।
इसी क्षेत्र में पहले भी एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिससे इलाके में दो सक्रिय केस हैं। दोनों ही मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।त्रिवेणी नगर निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति, जो पहले से हृदय रोगी हैं, उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें भी बुखार और जुकाम की शिकायत थी और अब वे होम आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की स्थिति पर नजर बनाए रखी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ से बचने और जरूरत पड़ने पर मास्क के प्रयोग की सलाह दी गई है।






