
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 19 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री में अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इस दौरान स्कूल से वापस आ रहे 14 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। घर पहुंचते ही उल्टी, दस्त जलन शुरू हो गई। घबराए परिजन उन्हें सरदार नगर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। नाराज लोगों ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर दिया और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्लांट बंद करवा दिया गया और रिसाव की जांच के लिए टीम बनाकर रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र के देवकहिया गांव के पास एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री स्थित है। यहां लगे प्लांट से अचानक जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। जहरीली गैस हवा में घुल कर आसपास छा गई। अपराह्न लगभग 3 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे गांव की ओर वापस घर जा रहे थे। यही बच्चे जहरीली गैस की चपेट में आ गए और घर आते ही उन्हें उल्टी, दस्त व आंखों में जलन शुरू हो गई। परिजन आनन फानन उन्हें सरदार नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया।
परिजनों को ज़हरीली गैस के रिसाव के बारे में पता चला तो वो नाराज हो उठे। इसके बाद ग्रामीणों संग परिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन किया और फैक्ट्री के अफसरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप था कि लगभग 30 साल पुरानी फैक्ट्री को जर्जर हाल में चलाया जा रहा है इससे पहले भी यहां गैस रिसाव हो चुका हैं। अगर बंद नहीं किया गया तो और बड़ी कोई घटना हो सकती है। मौके पर पहुंचे एसडीएम कुंवर सचिन सिंह व पुलिस अफसरों ने डीएम से निर्देश मिलने पर फर्टिलाइजर प्लांट को बंद करा दिया। डीएम ने रिसाव की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई है।






