
महाकुंभ नगर, 25 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में एक बार फिर से आग लगने की घटना हुई। शनिवार को सेक्टर दो के पास पार्किंग एरिया में खड़े दो वाहनों में आग लग गई। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
सतर्क दमकल ने आग पर पाया काबू, जनहानि नहीं हुई
अग्निशमन विभाग का मानना है कि महाकुंभ में लोग लंबी दूरी की यात्रा कर पहुंचते हैं। सेक्टर दो के पास पार्किंग एरिया बना है। इसी में खड़ा ऐसा ही कोई वाहन अंदर पैदा हुई हीट के कारण या शार्ट सर्किट की वजह से आग का शिकार हो गया। इसके पास खड़ा एक अन्य वाहन भी चपेट में आ गया। एक अर्टिगा व दूसरी कार वेन्यू बताई गई है। मौके पर पहुंचे कई दमकल वाहनों ने आग बुझाकर उसे फैलने से रोक दिया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।