Madhya Pradesh

उमरिया : तेंदुए के आतंक से लोग परेशान,युवती को घर में घुस किया घायल

उमरिया, 8 नबंवर 2024

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में अब तेंदुए का आतंक, लोगों का खेत और शौच जाना हुआ आफत, इतना ही घर का दरवाजा खुलना भी बना मुसीबत, एक युवती को घर मे घुस कर किया घायल। खेत मे धान काट रहे व्यक्ति पर हमला किया, जब लोग तेंदुए को खदेड़े तो दूसरे गांव पहुंच गया वहां सुबह शौच के लिए गए युवक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया उसके बाद खाना बना कर घर मे बैठी युवती पर घर में घुसकर निशाना बनाया।

इस मामले में मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि कल देर शाम सूचना मिली कि ग्राम हिरौली में अपने खेत मे फूल चंद सिंह पिता श्याम लाल सिंह उम्र 52 वर्ष पर तेंदुए ने हमला कर दिया तब तत्काल वाहन भेज कर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में लाकर भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं ग्राम कुदरी में सुबह शौच करने गए लवकेश बैगा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम कुदरी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। उसके बाद ग्राम कुदरी में ही मोनिका सिंह उम्र करीब 20 वर्ष अपने घर मे खाना बना कर बैठी हुई थी तभी घर मे घुस कर उनको भी घायल कर दिया है। सूचना मिलते ही दोनो घायलों को समीदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया और लवकेश बैगा की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज शहडोल रिफर कर दिया गया। जहां 108 एम्बुलेंस न मिलने के कारण वन विभाग द्वारा निजी गाड़ी करके भेजा गया है, और सभी घायलों को तात्कालिक सहायता राशि 1 – 1 हजार रुपये उपलब्ध करवाई जा रही है एवं बाकी रकम बिल प्रस्तुत करने पर नियमानुसार दी जाएगी। गौरतलब है कि इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का आतंक बढ़ रहा है जिसके चलते ग्रामीणों पर उनका हमला जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ हाथियों की मौत और अनाथ शावक भी मिल रहे हैं, ऐसे

गौरतलब है कि इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का आतंक बढ़ रहा है जिसके चलते ग्रामीणों पर उनका हमला जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ हाथियों की मौत और अनाथ शावक भी मिल रहे हैं, ऐसे में पार्क अमले को अधिक सतर्क रह कर ग्रामीणों को सतर्क करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button