उन्नाव,24 फरवरी 2025:
यूपी के उन्नाव जिले में बक्सर मार्ग पर बीती देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों तंदूरी रोटियां बनाने का काम करते थे और रायबरेली में एक शादी निपटा कर घर वापस लौट रहे थे तभी डंपर ने ठोकर मार दी।
शादी से लौट रहे थे घर, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी ठोकर
उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में मनिकापुर गांव है। यहां रहने वाले आदिल और अरबाज नामक दो जुड़वा भाई तंदूरी रोटी बनाने का काम करते थे। रविवार को दोनों अपने मौसेरे भाई सरफराज के साथ रायबरेली में एक शादी में इसी काम से गए थे। देर रात काम खत्म हुआ तो तीनों एक बाइक से वापस घर के लिए चल पड़े। ये लोग रात में सरांय मनिहार गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे डंपर ने बाइक में ठोकर मार दी।
एक साथ तीन मौतों से गांव में पसरा मातम
तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ मे दूसरी बाइक पर सवार आदिल का बड़ा भाई आफताब व एक अन्य युवक खंती में जा गिरे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराकर परिजनों को हादसे की सूचना दी। तीनों युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।