
लखनऊ, 12 अगस्त 2025:
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के सम्मान में विधानसभा में विशेष धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। लखनऊ उत्तरी से विधायक नीरज बोरा के प्रस्ताव को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में पेश किया, जिसे पूरे सदन ने तालियां बजाकर सर्वसम्मति से मंजूरी दी।
चर्चा के दौरान सदस्यों ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की यह उपलब्धि न केवल भारतीय वायु सेना बल्कि यूपी और पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। लखनऊ से होने के नाते उनका अंतरिक्ष मिशन प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।
शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 का हिस्सा रहे। ये जून 2025 में अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। मिशन के तहत वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे और 18 दिनों तक विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग, तकनीकी परीक्षण और अंतरिक्ष जीवन से जुड़ी रिसर्च की गई। उनके साथ अलग-अलग देशों के तीन और अंतरिक्ष यात्री भी शामिल थे।
मालूम हो कि लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला की शुरुआती शिक्षा अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से हुई है। उनकी इस सफलता को प्रदेश और देश में नए अंतरिक्ष अभियानों की प्रेरणा माना जा रहा है।






