NationalPolitics

यूपी बीजेपी के मुखिया का चुनाव कार्यक्रम तय… कल होगा नामांकन, गोयल व तावड़े रहेंगे मौजूद

नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं के बीच पीएम से मुलाकात कर चुके हैं मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संभावित दावेदारों में केशव प्रसाद मौर्य, पंकज चौधरी, धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नाम चर्चा में

लखनऊ, 12 दिसंबर 2025:

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर को नामांकन, उसकी जांच और नाम वापसी होगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होते हैं तो 14 दिसंबर को मतदान और मतगणना कराई जाएगी। इसी दौरान राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव भी होगा।

प्रदेश संगठन के चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के मुताबिक नामांकन पत्र 13 दिसंबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रदेश मुख्यालय में दाखिल किए जाएंगे। प्रक्रिया की निगरानी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े लखनऊ पहुंचेंगे। 14 दिसंबर को पूरी चुनाव प्रक्रिया केंद्रीय चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पूरी होगी।

0363a1e0-090b-4c5b-8b36-7d8422fed0ce

पार्टी ने प्रांतीय परिषद के करीब 400 सदस्यों को लखनऊ बुलाया है। इन्हीं सदस्यों के वोट से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। प्रमुख नेताओं, सांसदों और विधायकों को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों में केशव प्रसाद मौर्य, पंकज चौधरी, धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, अमर पाल मौर्य, बीएल वर्मा, बाबूराम निषाद और साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई नाम चर्चा में हैं। दलित वर्ग से विनोद सोनकर, विद्यासागर सोनकर और जुगल किशोर के नाम भी सामने आ रहे हैं।

नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं के बीच मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार नया अध्यक्ष चुनने के लिए संगठनात्मक अनुभव और प्रदेश में मजबूत पकड़ मुख्य मानक बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button