Uttar Pradesh

UP कैबिनेट बैठक : शाहजहांपुर में बनेगा स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय, नई निर्यात प्रोत्साहन नीति को भी मंजूरी

लखनऊ, 2 सितंबर 2025:

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ के लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। शाहजहांपुर जिले में स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की शैक्षणिक इकाइयों को उच्चीकृत किया जाएगा। वर्तमान में ट्रस्ट के तहत पांच शैक्षणिक संस्थान संचालित हो रहे हैं। इनका संचालन विश्वविद्यालय बनने के बाद उसके अधीन आ जाएगा।

डीएम शाहजहांपुर की रिपोर्ट के अनुसार ट्रस्ट के पास कुल 21.01 एकड़ भूमि है, जिसमें से लगभग 20 एकड़ जमीन विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में उच्च शिक्षा विभाग और मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के बीच एमओयू होगा, इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के तहत औपचारिक कार्यवाही पूरी की जाएगी।

इसके साथ ही कैबिनेट ने निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 को भी हरी झंडी दी। नई नीति का उद्देश्य प्रदेश को वैश्विक स्तर पर निर्यात हब बनाना है। इसमें डिजिटल तकनीक, अवसंरचना विकास, वित्तीय सहायता, निर्यात ऋण और बीमा, बाजार विस्तार, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया है।

नीति का लक्ष्य वर्ष 2030 तक पंजीकृत निर्यातकों की संख्या में 50 प्रतिशत वृद्धि करना और प्रदेश के हर जिले को निर्यात गतिविधियों से जोड़ना है। सरकार का मानना है कि इससे प्रदेश का निर्यात गुणात्मक रूप से बढ़ेगा और उत्तर प्रदेश को एक सशक्त ग्लोबल एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button