
लखनऊ, 26 अगस्त 2025 :
यूपी में राजधानी लखनऊ व सीतापुर में तैनात पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। शासन द्वारा जारी की गई लिस्ट में इनके नए कार्यक्षेत्र की जानकारी भी दी गई है।

लिस्ट के मुताबिक आईपीएस अफसर एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक यूपी पॉवर कारपोरेशन लि. से पुलिस महानिदेशक व महासमादेष्टा, होमगार्ड के पद पर नई तैनाती दी गई है। इसी प्रकार आईपीएस जय नारायन सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर के पद से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पॉवर कार्पोरेशन के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अफसर प्रशान्त कुमार (द्वितीय) को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह आईपीएस उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय, लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, मुख्यालय के पद पर नई तैनाती मिली है। इसी प्रकार मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में प्रतीक्षारत रहे आईपीएस सतेन्द्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।






