लखनऊ, 1 दिसंबर 2025 :
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने आज शहर के चार वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर लापरवाही दिखने पर मंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण की शुरुआत जोन-8 के खरिका प्रथम वार्ड से हुई। इसके अलावा तेलीबाग स्थित सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों की भी समीक्षा की गई। यहां नालियों की नियमित सफाई न होने, सड़क किनारे कचरा जमा रहने और साफ-सफाई व्यवस्था में ढिलाई पाए जाने पर मंत्री और महापौर ने नाराजगी जताई। मौके पर कई सफाईकर्मी ड्रेस में मौजूद नहीं मिले, जिससे व्यवस्था की कमियां साफ सामने आईं।
लापरवाही को गंभीर मानते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने निर्देश दिया कि गैरहाजिर कर्मचारियों और संबंधित जिम्मेदारों का एक दिन का वेतन काटा जाए। साथ ही जोनल अधिकारी और एसएफआई के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को साफ-सफाई पर तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए।
वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि लखनऊ की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों और नगर निगम दोनों से स्वच्छ एवं सुंदर लखनऊ के लक्ष्य को मिलकर पूरा करने का आह्वान किया।






