लखनऊ, 29 जून 2025:
यूपी सरकार ने रविवार को बड़ा फेरबदल करते हुए पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह राजयान को हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस महानिदेशक (डीजी) कार्यालय में एसपी के पद पर संबद्ध किया गया है।
उनके जगह आशीष तिवारी को सहारनपुर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। आशीष तिवारी अभी तक लखनऊ में सीआईडी के एसपी पद पर तैनात थे। इसके अलावा लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर को प्रमोशन मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड का पुलिस महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पीएसी मुख्यालय, उत्तर प्रदेश से स्थानांतरित कर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन बनाया गया है। वहीं, आरके स्वर्णकार को एडीजी, एपीटीसी सीतापुर से स्थानांतरित कर पीएसी मुख्यालय, उत्तर प्रदेश का नया अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।