
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 25 अगस्त 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को एसपी ऑफिस के अंदर सिपाही की पत्नी ने सुसाइड की कोशिश की। महिला के साथ उसकी एक साल की बेटी भी थी। उसने मासूम को जमीन पर लिटा दिया और बाइक पर चढ़कर दुपट्टा से पेड़ की डाल पर फंदा लगाने की कोशिश करने लगी। आनन फानन महिला पुलिसकर्मियों ने मासूम को गोद मे उठाया और महिला को सुसाइड करने से रोका। उसने सिपाही पति पर अफेयर होने का आरोप लगाया कहा कि उसकी प्रेमिका का भाई धमकी दे रहा है मैं कब तक मायके में रहूं। फिलहाल पुलिस ने सिपाही को तलब किया है और वार्ता कर समस्या का हल निकालने की बात कही है।

बताया गया कि बल्दीराय थाने के वल्लीपुर चौकी पर सिपाही अभिषेक यादव की तैनाती है। एसपी आफिस आई महिला वर्षा यादव उसी की पत्नी है। सोमवार को वो गोद में एक साल की बेटी को लेकर आई और पहले एसपी आफिस के बाहर सड़क पर ही बैठ गई। यहां भीड़ जुटने लगी। पुलिसकर्मी आये तो उन्हें अपना मामला बताया। पुलिसकर्मी उसे एसपी ऑफिस के कैंपस में ले गए। अंदर आने पर उसने अपनी एक साल की बेटी को जमीन पर लिटाया। पेड़ पर दुपट्टा डालकर फंदा लगाने की कोशिश करने लगी। जमीन से फंदा नहीं लग पाया, तो बाइक पर चढ़कर फंदा डालने लगी। ये देखकर महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा। किसी तरह समझाकर शांत कराया। करीब 25 मिनट तक ड्रामा चलता रहा।
पुलिस से हुई पूछताछ में उसने बताया कि 2 साल पहले सिपाही अभिषेक से उसकी शादी हुई थी। एक साल पहले बेटी हुई। मेरे पति का एक दूसरी लड़की से अफेयर है। इसे लेकर बहुत झगड़ा हुआ, जिसके बाद मैं अपने मायके में जाकर रहने लगी। मैंने न्याय के लिए थाने से लेकर पुलिस ऑफिस में अधिकारियों तक के काफी चक्कर काटे। कही पर हमारी सुनवाई नहीं हुई, तब ये कदम उठाया। सिपाही की प्रेमिका का भाई लगातार उसे धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि अपने पति को छोड़ दो। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हंसमती ने बताया महिला की काउंसलिंग की जा रही है। उसके पति को थाने पर बुलाया गया है। समझा बुझाकर मामले को हल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
				 
					





