Uttrakhand

उत्तराखंड : मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा, सड़कों से जुड़ेंगे 2,645 गांव

देहरादून, 12 जुलाई 2025:

उत्तराखंड के मुख्य सचिव (CS) आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की वित्तीय और भौतिक प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

प्रेजेंटेशन में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण वर्तमान में प्रगति पर है। इस चरण के तहत राज्य के 2,645 गांवों को जोड़ते हुए 9,500 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में 1,370 किलोमीटर लंबी 212 सड़कों की डीपीआर को अनुमोदित किया जा चुका है, जिन पर कार्य जारी है।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि योजना की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए “इंस्पेक्ट टू परफेक्ट” नामक एप्लिकेशन विकसित किया गया है, जिससे निर्माण कार्यों की निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है।

मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही न हो और निर्माण की गति में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने पिथौरागढ़ के दुर्गम क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता का उल्लेख करते हुए कहा कि इन रिमोट गांवों को पहले सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ा जाना आवश्यक है।

उन्होंने ऐसे गांवों की पहचान कर योजना के अंतर्गत शामिल करने हेतु आवश्यक होमवर्क कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव राधिका झा, सी. रविशंकर, श्रीधर बाबू अद्यंकी, अपर सचिव अभिषेक रोहेला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button