देहरादून, 29 अगस्त 2025 :
उत्तराखंड में गुरुवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने कई जिलों में तबाही मचा दी है। रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी में घरों, सड़कों और कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। कई लोग लापता है वहीं कुछ घायल हुए है। वहीं भारी संख्या में मवेशी मलबे में दब गए। सीएम ने बैठक बुलाकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए है।
उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। बादल फटने से राज्य के रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिलों में भारी तबाही की तस्वीर सामने आई है। कई लोग लापता है वहीं कुछ घायल हैं। रुद्रप्रयाग जिले के स्यूर में एक मकान क्षतिग्रस्त होने एवं वाहन बहने की सूचना है। यहां बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी गांव के दोनों ओर गदेरे में पानी और मलबा आया है। बसुकेदार क्षेत्र और जखोली ब्लॉक में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कुछ परिवार फंसे हुए हैं। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में बादल फटने से कई घर और गोशालाएं मलबे की चपेट में आ गईं। तारा सिंह व उनकी पत्नी लापता हैं जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं। बादल फटने से थराली और कर्णप्रयाग में सड़कें और बाजार मलबे से भर गए। सुरक्षा को देखते हुए चमोली के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
टिहरी जिले के गेंवाली गांव में बादल फटने की घटना हुई। कृषि भूमि, पेयजल लाइनें और विद्युत लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं कई पुलिया और रास्ते टूटने से आवागमन ठप हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई है। कृषि भूमि, पेयजल लाइन, विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है। राजस्व विभाग की टीम गेंवाली गांव रवाना हो गई है।
मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से सड़कें, राजमार्ग और मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है।
बादल फटने से हुई तबाही और मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालात पर नजर रखते हुए राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं।