Uttrakhand

उत्तराखण्ड : डायरेक्टर विजिलेंस ने की समीक्षा, कहा…करप्शन मुक्त होगा प्रदेश

हल्द्वानी, 22 अगस्त 2025 :

उत्तराखंड में विजिलेंस (सतर्कता अधिष्ठान) के सेक्टर हल्द्वानी में लंबित भ्रष्टाचार के मामलों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई। उत्तराखंड विजिलेंस के डायरेक्टर डॉ. वी. मुरूगेशन ने लंबित जांचों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और आम जनता से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड अभियान में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।

124 शिकायतों में 95 का निस्तारण, 8 भ्रष्टाचारियों पर गिरी गाज

बैठक में डायरेक्टर विजिलेंस डॉ. वी. मुरूगेशन ने सेक्टर हल्द्वानी के 4 अभियोगों और 4 प्रचलित जांचों का हाल जाना। बैठक में लंबित दो ट्रैप मामलों की जांच पूरी कर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोप-पत्र न्यायालय को भेजने के निर्देश दिए गए। अफसरों ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1064 पर इस वर्ष 124 शिकायतें मिलीं। इनमें से 95 का निस्तारण किया जा चुका है। 6 मामलों में ट्रैप की कार्रवाई की गई, जिसमें 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनमें 2 राजपत्रित और 6 अराजपत्रित अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

कोर्ट में मामलों की प्रभावी पैरवी करने के निर्देश

समीक्षा बैठक में अभिसूचना संकलन के अंतर्गत चल रही 2 जांचों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही न्यायालय में विचाराधीन मामलों में प्रभावी पैरवी करने पर जोर दिया गया। ट्रैप के दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई धनराशि लौटाने के लिए गठित रिवॉल्विंग फंड से अब तक 5 शिकायतकर्ताओं को 72,000 रुपये वापस किए जा चुके हैं। भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए सतर्कता विभाग द्वारा गांवों में जागरूकता अभियान, पंपलेट वितरण और अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने आम जनता से अपील की है कि वे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड अभियान में अपनी भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button