देहरादून :17 जनवरी 2025
उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
यह पहला ऐसा मौका होगा, जब उत्तराखंड की नेटबॉल टीम राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी। इससे पहले अलग-अलग खेलों की उत्तराखंड की टीमें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करती रही हैं, लेकिन अभी तक उत्तराखंड की नेटबॉल की टीम राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग नहीं कर पाई थी।

नेटबॉल कैंप में पसीना बहा रहे संभावित खिलाड़ी
इस बार राष्ट्रीय खेलों में 35 खेल स्पर्धाएं होंगी। इसके लिए तमाम खेलों के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। पहली बार नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखंड नेटबॉल टीम में शामिल होने के लिए प्रदेश से 30 पुरुष और 30 महिला खिलाड़ी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
नेटबॉल एसोसिएशन को पदक की उम्मीद
नेटबॉल के कोच सुरेंद्र ने बताया कि नेटबॉल गेम एक नॉन कांटेक्ट गेम है। इसमें तीन इवेंट होते हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने में बेंगलुरु में हुई चैंपियनशिप में उत्तराखंड नेटबॉल की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। उम्मीद है कि नेटबॉल के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतेंगे।
इस बार जो भी खिलाड़ी
मेडल जीतेंगे, उनको न सिर्फ प्राइस मनी मिलेगी, बल्कि उनको सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।