
देहरादून 18 जनवरी: –
निकाय चुनाव में व्यय प्रेषकों की व्यवस्था के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने उत्तराखण्ड सरकार के आदेश पर व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रेक्षक व्यवस्था हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी, ने तत्काल प्रभाव से निर्वाचन की समाप्ति तक लाईजनिंग ऑफिसर्स को नियुक्त किया है।
बता दें कि इसमें नगर निगम पिथौरागढ़, नगर पालिका परिषद गंगोलीहाट, नगर पालिका परिषद बेरीनाग के लिए प्रेक्षक वित्त नियंत्रक, समग्र शिक्षा देहरादून विवेक स्वरूप की व्यवस्था के लिए लेखाकार कोषागार हेम चंद्र पाण्डेय को लाईजनिंग ऑफिसर और नगर पालिका परिषद डीडीहाट, नगर पालिका परिषद धारचूला, नगर पंचायत मुनस्यारी के प्रेक्षक उपायुक्त ऑडिट–2 हल्द्वानी नैनीताल ज्ञान चंद की व्यवस्था के लिए सहायक कोषाधिकारी अस्कोट विनोद सिंह खड़ायत को लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षकों की जरूरी उपकरण, सुरक्षा व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षकों के जिले में पहुँचने पर उनके ठहरने, चाय, नाश्ता, भोजन, वाहन, ईधन, स्टेशनरी, जरूरी उपकरण, सुरक्षा व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था लाइजनिंग ऑफिसर्स ही करेंगे। इसके साथ ही उनके जिले में पहुचने से पहले भी उनसे संपर्क करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाईजनिंग ऑफिसर्स को दिये निर्देश
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण व समयबद्ध कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय पर किया जायेगा।