
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 19 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मारवाड़ी समाज द्वारा रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर भाईचारे और सहयोग को बढ़ावा देने हेतु एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 मार्च 2025, शुक्रवार शाम 6 बजे से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा।
लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था के संरक्षक रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि होली हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो सभी को एक-दूसरे से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि इस बार मारवाड़ी समाज वाराणसी ने समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसमें वाराणसी के मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाएं भाग लेंगी।
हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान और प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने घोषणा की कि इस कार्यक्रम में एक राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, अरुण, संपत सरल, और गोविंद राठी जैसे प्रसिद्ध कवि अपनी मधुर फाग कविताओं और हास्य रचनाओं से समारोह को यादगार बनाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित जनों को बनारसी चाट और ठंडाई का स्वाद भी चखने को मिलेगा, जिससे कार्यक्रम की रंगत और बढ़ जाएगी।
सभी वर्गों को एक मंच पर लेन का प्रयास
संस्था के संरक्षक मंडल के सचिव उमा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज अपने उत्थान और समाज सेवा के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने अपील की कि इस होली मिलन समारोह के जरिए समाज के सभी वर्गों और संस्थाओं को एक मंच पर लाया जाए, जिससे एकता और भाईचारे का संदेश फैल सके। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज महिला संगठन समेत कई गणमान्य जन और पदाधिकारी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे, जिससे आयोजन और भी भव्य बनेगा।






