वाराणसी, 17 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के नगर निगम दफ्तर में तैनात एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बाबू रोड काटकर वाईफाई केबिल बिछाने के लिए एक निजी कम्पनी से रिश्वत मांगी थी।
मूल रूप से चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र निवासी रामविलास शर्मा नगर निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात है। बताया गया कि एयरटेल कंपनी वाईफाई केबिल बिछाने के लिए सड़क खोदना चाहती थी इसके लिए मुख्य अभियंता कार्यालय से अनुमति लेनी होती है। विभाग में कम्पनी का आवेदन लंबित था। इसी के लिए लिपिक रामविलास ने 5 हजार रुपए की घूस मांगी।
इसकी शिकायत कंपनी से जुड़े लोगों ने एंटी करप्शन से की थी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते समय रामविलास शर्मा को रंगेहाथ पकड़ लिया। सिगरा थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कोर्ट ले जाने के बाद रामविलास शर्मा को जेल भेज दिया जाएगा।