अंशुल मौर्य
वाराणसी,17 अप्रैल 2025:
यूपी के वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस की मौजूदगी में एक महिला, उसकी बेटी और परिजनों पर दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नई बस्ती निवासी सुशीला देवी, जो पति की मृत्यु के बाद मकान किराए पर देकर गुजारा कर रही हैं, ने कुछ माह पहले सिमरन नाम की महिला को किराए पर कमरा दिया था। विवाद के बाद सिमरन को मकान खाली करवा दिया गया, लेकिन वह रंजिश पालकर बैठी थी।

बुधवार रात सुशीला अपनी बेटी खुशबू के साथ मोबाइल ठीक करवाने गई थीं, तभी सिमरन और पिंकी ने उन पर हमला किया। पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा सुलझा कर उन्हें घर छोड़ने जा रही थी, लेकिन रास्ते में पहले से घात लगाए सिमरन, समीर, नसीम और अन्य 10-12 हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में ही लाठी, डंडों और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में सुशीला, खुशबू तो किसी तरह बच गईं, लेकिन उनके भाई सूरज पटेल, भतीजे लकी पटेल और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी समीर को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार हैं। पीड़िता ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
