अंशुल मौर्य
वाराणसी, 5 फरवरी 2025:
15वीं शताब्दी के महान संत, समाज सुधारक और कवि रविदास की जयंती के भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 12 फरवरी को वाराणसी में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी विशेष अतिथि के आगमन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
श्रद्धालुओं के रहने-खाने की हो रही व्यवस्था
संत रविदास मंदिर के श्रीगुरु रविदास जन्म स्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी केएल सरोवा ने बताया कि आयोजन के लिए लंगर, टेंट और श्रद्धालुओं के रहने-खाने की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस बार महाकुंभ को देखते हुए पंडाल का क्षेत्रफल भी दोगुना कर दिया गया है ताकि अधिक श्रद्धालुओं के लिए जगह बनाई जा सके।
देश-विदेश से जुटेंगे अनुयायी
इस आयोजन में अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, फ्रांस, थाईलैंड सहित विभिन्न देशों और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से हजारों अनुयायियों के आने की उम्मीद है।
10 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे संत निरंजन दास
केएल सरोवा ने बताया कि पंजाब से श्रद्धालुओं का पहला जत्था 1 फरवरी को बेगमपुरा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचेगा। 10 फरवरी को श्रीगुरु रविदास जन्म स्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजन दास महाराज भी दो हजार से अधिक अनुयायियों के साथ वाराणसी आएंगे।