वाराणसी, 17 नवंबर 2024 :
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सर्राफा कारोबारी से तीन लाख की लूट के आरोपी महेश गुप्ता नामक बदमाश को पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पैर में गोली लगने से महेश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि महेश का साथी शिवम यादव मौके से भाग निकला।
यह मुठभेड़ लोहता थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक देर रात कोरौत बाजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों वाहन मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल होकर वाहन से गिर पड़ा। दूसरा भाग निकला।
घायल बदमाश की पहचान पुलिस ने महेश गुप्ता के रूप में की। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में महेश ने बताया कि उन्होंने गत 6 नवंबर की रात लोहता के सिरसा पब्लिक स्कूल के पास सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ से तीन लाख रुपये की लूट की थी। पुलिस फरार बदमाश शिवम यादव की तलाश कर रही