
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 20 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), बजरंग दल के पदाधिकारियों ने देवी- देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर बिरहा गायिका सरोज सरगम पर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय को भी सौंपा है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व बिरहा गायिका श्रीमती सरोज सरगम द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर बिरहा गाकर देवी देवताओं पर अमर्यादित, आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इससे हिंदू समाज में इस वीडियो को लेकर आक्रोश व्याप्त था। इसी मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने शनिवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बिरहा गायिका सरोज सरगम को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।
चेतावनी दी गई कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष माता सहाय, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण, जिला सह मंत्री अभय मिश्रा जिला सह मंत्री विनय जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अरविंद सारस्वत, अशोक, पवन श्याम सोनी जीत नरायण पाण्येय, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, देवप्रकाश पाठक, रत्नेश कुमार उपस्थित रहे।