CrimeUttar Pradesh

Video : प्रेमी के साथ पकड़ी गई महिला तो पति को दी धमकी, बोली- ड्रम में डाल कर दूंगी मेरठ जैसा हाल

गोंडा, 31 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के इस जिले में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति के शरीर के अंगों को काटकर ड्रम में डालने की धमकी दी है, यह कृत्य मेरठ में हाल ही में हुई एक जघन्य हत्या जैसा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई हैं और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मूल रूप से झांसी निवासी और वर्तमान में गोंडा में जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्या से प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर तीन चार पहिया वाहन खरीदे और उनकी किश्तें चुकाते रहे।

कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2022 में माया के नाम से जमीन खरीदी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्य को दे दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान माया अपने रिश्तेदार के करीब आ गई और कोविड-19 काल में नीरज की पत्नी की मौत के बाद उनके बीच संबंध और प्रगाढ़ हो गए।

कुशवाहा ने दावा किया कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और कहा कि जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई।

25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर घर में घुस गई तथा 15 ग्राम सोने की चेन व नकदी लेकर फरार हो गई। इस संबंध में कुशवाहा ने 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी।

29 मार्च 2025 को माया ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और जब उसने विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मां-बेटे दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने कुशवाहा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया, “इस दौरान माया ने कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी।”

इस बीच माया ने दावा किया कि उनके पति झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुशवाहा उन्हें परेशान कर रहे हैं और उन पर चार बार गर्भपात कराने का दबाव बना चुके हैं।

माया ने अपनी शिकायत में कहा है कि जुलाई 2024 में कुशवाह ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद उसने तलाक का केस दायर कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। कोतवाली थाने के एसएचओ विवेक त्रिवेदी ने रविवार को बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ मामले कोर्ट में चल रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस ने हालिया घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button