अंशुल मौर्य
वाराणसी, 8 मार्च 2025:
यूपी के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में इस वर्ष रंगभरी एकादशी पर्व के तीन दिन तक चलने वाले समारोह के तहत बाबा विश्वनाथ एवं मां गौरा की चल प्रतिमा शास्त्रीय अर्चना के साथ मंदिर चौक में शिवार्चनम मंच के निकट तीन दिन के लिए शनिवार को विराजमान की गई है।

कार्यक्रम को लोक उत्सव का रूप देने में जुटे आयोजक
विराजमान चल विग्रह के साथ शाम को कार्यक्रम के समय हजारों की संख्या में श्री काशी विश्वनाथ धाम पधारने वाले श्रद्धालुओं द्वारा फूलों की होली खेली गई। शिवार्चनम मंच, मंदिर चौक में विराजमान बाबा विश्वनाथ एवं मां गौरा की प्रतिमा के सम्मुख रंगभरी एकादशी त्रिदिवसीय लोक उत्सव के कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं। काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि 10 मार्च को सायं 4 बजे मंदिर चौक से चल विग्रह की पालकी शोभायात्रा समारोह पूर्वक निकाली जाएगी।

बाबा के धाम में होने वाले कार्यक्रम
9 मार्च- हल्दी रस्म व अबीर एवं गुलाल होली
10 मार्च-भस्म अर्पण, हल्दी व भस्म अर्पण
10 मार्च सायंकाल – कृष्ण जन्मस्थान मथुरा से प्राप्त होली सामग्री, वनवासी समाज से प्राप्त पलाश गुलाल एवं काशी भस्म, बाबा विश्वनाथ एवं मां गौरा को अर्पण