लखनऊ, 8 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ की वाटर सप्लाई को दुरुस्त करने की कार्रवाई के चलते सोमवार को शहर की करीब 10 लाख आबादी को परेशानी उठानी पड़ेगी। 10 नवंबर को कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसके मद्देनजर नगर निगम के जलकल विभाग ने लोगों को पहले से पर्याप्त पानी एकत्र करके रखने की सलाह दी है।
नगर निगम के जलकल विभाग के मुताबिक 10 नवंबर को शहर के कई इलाकों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। दरअसल मुसाहिबगंज के पास रॉ-वॉटर मेन फीडर पाइप लाइन की मरम्मत का काम किया जाएगा। इस कारण गऊघाट पंपिंग स्टेशन से ऐशबाग जलकल को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इससे करीब 10 लाख की आबादी प्रभावित होगी।
शहर के ऐशबाग, राजेन्द्रनगर, राजाबाजार, राजाजीपुरम्, करेहटा, गढ़ी कनौरा, गनेशगंज, नक्खास, लालबाग, कैसरबाग, मौलवीगंज, माल एवेन्यू, हजरतगंज (आंशिक), लाटूश रोड, नाका हिण्डोला समेत आसपास के क्षेत्र में पानी नहीं आएगा।
जलकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि 9 और 10 नवंबर की सुबह पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर लें, ताकि दिन में परेशानी न हो। विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि यह कार्य नागरिक हित में किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर प्रभावित इलाकों में पानी के टैंकर भेजे जाएंगे। आपात स्थिति में लोग इन नंबरों 8177054100, 8177054003, 8177054010 पर कॉल कर सकते हैं।






