मयंक चावला
आगरा,9 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में महिला दिवस के अवसर पर एक निंदनीय घटना घटित हुई। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में दिखाया गया कि एक इंटर कॉलेज की छात्राओं का समूह, जो स्कूल यूनिफॉर्म में सड़क पर गुजर रहा था, उसके साथ चार युवक खींचतान कर रहे थे।
जहाँ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिला शक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा पर जोर देते नजर आते हैं, वहीं इस घटना ने महिला सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल उठाए हैं। वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना की जानकारी पाकर थाना रकाबगंज पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शनिवार की शाम को एंटी रोमियो टीम की मदद से घटना की जांच शुरू की। एसीपी सदर विनायक भोसले ने घटना से संबंधित प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई। जांच के दौरान ईदगाह के फैसल खान, बिलबिल खान, सोहेल खान एवं पंकज सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा बनाये गए एक वीडियो में दिखाया गया कि चारों युवक छात्राओं एवं महिलाओं को अपनी बहन बताकर बयान दे रहे हैं। पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए इन युवक को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने का निर्देश दिया है।स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में कानून का कड़ाई से पालन किया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।