Uttar Pradesh

शाबाश ‘कमांडो’… इस पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की बचाई जान, जानें कैसे?

सुल्तानपुर, 10 अप्रैल 2025:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में वफादारी और बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए एक पालतू कुत्ते ‘कमांडो’ ने अपने मालिक की जान बचा ली। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह मामला सुल्तानपुर के दोस्तपुर कस्बे के जलकल परिसर का है, जहां रहने वाले नगर पंचायत के कर्मचारी विपिन यादव रात के समय परिसर में पौधों को पानी दे रहे थे। इसी दौरान गलती से उनका हाथ पास की दीवार की ग्रिल से छू गया, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट लगने से विपिन दीवार से चिपक गए और बेसुध हो गए।

विपिन के आसपास ही मौजूद उनका पालतू जर्मन शेफर्ड ‘कमांडो’ मौजूद था। विपिन की हालत देखकर कमांडो ने उनके पैरों को छूने की कोशिश की, इस दौरान उसे भी हल्का करंट लगा। विपिन करंट के झटके से क्यारी में गिर पड़े। इसके बाद कमांडो लगातार भौंकता रहा, जैसे किसी को मदद के लिए बुला रहा हो। उसकी आवाज सुनकर परिसर में मौजूद पंप ऑपरेटर सुनील मौके पर पहुंचे। उन्होंने विपिन को कीचड़ से बाहर निकाला और अन्य कर्मचारियों को सूचना दी।

विपिन को तत्काल सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। कमांडो की बहादुरी की हर तरफ सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उसे हीरो बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button