
पटना, 29 जून 2025
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे अब बिहार को लेकर राजनीतिक अनुमान और भविष्यवाणी भी तेज हो गई है। इसी के चलते देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि बिहार में 60 प्रतिशत लोग सीएम नीतीश कुमार से तंग आ चुके हैं और अगले चुनाव में वह सीएम नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वह सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं। पूर्व में जेडीयू, बीजेपी, टीएमसी और वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियों के साथ काम कर चुके किशोर ने कहा कि बिहार में 62 प्रतिशत लोग बदलाव चाहते हैं।
किशोर ने कहा कि क्या वे उनकी जन सुराज पार्टी को वोट देंगे? या फिर लालू यादव के आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को चुनेंगे? सवाल यही है। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में इस मुद्दे पर स्पष्टता आ जाएगी।
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार जानता है कि नीतीश मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं। उन्होंने सवाल किया कि जो व्यक्ति खुद का ख्याल नहीं रख सकता, वह राज्य का ख्याल कैसे रख सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह भी यह जानते हैं।
प्रशांत ने समझाया कि बीजेपी में बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए उनके पास किसी के साथ जाने का ही विकल्प है। इसीलिए वे नीतीश को गठबंधन में लेकर चल रहे हैं, भले ही यह बोझ हो। हालांकि, उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि इस बार चुनाव में नीतीश को 243 सीटों में से कम से कम 25 सीटें नहीं मिलेंगी।