
मेरठ,6 मार्च2025:
उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) के एक कांस्टेबल ने अपने अनुचित व्यवहार और ड्यूटी पर लापरवाही का ऐसा जवाब दिया कि वह रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया! अनुशासनात्मक नोटिस का जवाब देते हुए इस कांस्टेबल ने सारा ठीकरा अपनी पत्नी पर फोड़ दिया और कहा, “मेरी पत्नी मुझे रात में डरावने सपने देती है, जिसकी वजह से नींद नहीं आती और मैं ड्यूटी पर देर हो जाता हूँ।” यह जवाब इतना मज़ेदार और अनोखा था कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सपने में पत्नी बनती है “खून पीने वाली चुड़ैल !”
44वीं बटालियन PAC के इस कांस्टेबल को 17 फरवरी को बटालियन प्रभारी दलनायक मधुसूदन शर्मा ने नोटिस थमाया था। नोटिस में उनकी लापरवाही के कई सबूत थे – 16 फरवरी की सुबह की ब्रीफिंग में देर से पहुँचना, खराब ग्रूमिंग, और यूनिट के काम से बार-बार गायब रहना। लेकिन कांस्टेबल ने जो जवाब दिया, उसे पढ़कर अधिकारी भी हैरान रह गए। उन्होंने लिखा, “मेरे घर में पत्नी से झगड़े होते हैं, जिसकी वजह से नींद नहीं आती। सपने में मेरी पत्नी मेरी छाती पर बैठ जाती है और मेरा खून पीने की कोशिश करती है।” इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि इन डरावने सपनों की वजह से उन्हें अनिद्रा हो गई है, जिसके चलते वह सुबह समय पर ब्रीफिंग में नहीं पहुँच पाते।
डिप्रेशन, माँ की बीमारी और भगवान को समर्पण की गुहार
कांस्टेबल ने अपने जवाब में अपनी पूरी दुख भरी दास्ताँ सुना डाली। उन्होंने कहा कि वह डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन से जूझ रहे हैं और इसका इलाज भी करवा रहे हैं। साथ ही, अपनी माँ के न्यूरल डिसीज का ज़िक्र करते हुए बताया कि ये सब उनके मानसिक बोझ को और बढ़ा रहा है। भावुक होते हुए उन्होंने लिखा, “मैं जीने की इच्छा खो चुका हूँ और खुद को भगवान के चरणों में समर्पित करना चाहता हूँ।” इतना ही नहीं, उन्होंने अपने अफसरों से गुहार लगाई कि वे उन्हें आध्यात्मिक रास्ते पर ले जाकर उनके दुख को कम करें।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे, शुरू हुई जाँच
कांस्टेबल का ये अनोखा जवाब जब सोशल मीडिया पर लीक हुआ, तो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया । कोई इसे मज़ाक समझ रहा है, तो कोई उनकी हालत पर तरस खा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 44वीं बटालियन के कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने बुधवार को जाँच के आदेश दे दिए। अब अधिकारी ये पता लगा रहे हैं कि कांस्टेबल का दावा कितना सच है, उनकी पहचान क्या है और ये लेटर सोशल मीडिया पर कैसे पहुँचा।
सोशल मीडिया पर लोग मज़े लेते हुए कमेंट कर रहे हैं – “पत्नी को दोष देना तो बनता है, लेकिन सपने में खून पीना? ये तो हॉरर फिल्म का स्क्रिप्ट है!” कोई कह रहा है, “PAC में अब भूत-प्रेत की ट्रेनिंग भी शुरू कर देनी चाहिए।” अब देखना ये है कि जाँच में सच सामने आता है या ये बस एक मज़ेदार कहानी बनकर रह जाती है!
 
				 
					





