लखनऊ, 1 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश एरिया गोमतीनगर कॉलोनी में सोमवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। शव विशालखंड-2 में नाली के ऊपर दीवार के सहारे इस तरह रखा था कि दूर से देखने पर लगे जैसे कोई बैठा है। राहगीरों को काफी देर तक लगा कि कोई व्यक्ति बैठा है लेकिन दोपहर तक जब कोई हरकत नहीं हुई तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गोमतीनगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रीतम सिंह के मकान के बाहर मिला, जिससे क्षेत्र में और भी हलचल बढ़ गई। शुरूआती जांच में पता चला कि मृतका की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास है। शरीर पर चोट के निशान होने की बात भी सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि शरीर पर मिट्टी लगी थी। इससे घसीटकर लाए जाने की आशंका जताई जा रही है। ये शक भी जताया जा रहा है कि महिला की कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया हो सकता है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि शव रखने वाले व्यक्ति या किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत की वास्तविक वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी। पुलिस मृतका की पहचान और घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने में जुटी है। इसके लिए आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।






