Uttar Pradesh

विश्व पर्यावरण दिवस : सीएम योगी ने पौधा लगाकर किया “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ

लखनऊ, 5 जून 2025:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर पौधरोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के नेता, मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर को विशेष बताते हुए कहा कि आज गंगा दशहरा की पावन तिथि है, जिस दिन मां गंगा का अवतरण इस धरती पर हुआ था। महाराज भगीरथ के प्रयासों के बाद मां गंगा का आगमन हुआ और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत इसे अविरल व निर्मल बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। हम इसके लिए प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं।

सीएम योगी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “आज पूरी दुनिया पर्यावरणीय संकटों से जूझ रही है और यह संकट स्वयं मनुष्य द्वारा निर्मित है। इसका समाधान भी मनुष्य को ही तलाशना होगा। इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे प्रकृति के साथ संवाद और समन्वय स्थापित करें। इसी भावना को मूर्त रूप देने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया गया है।”

सीएम योगी ने जानकारी दी कि इस अभियान की शुरुआत आज उत्तर प्रदेश से हुई और यह 23 जून तक विशेष रूप से चलाया जाएगा। इस वर्ष राज्य में 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधरोपण की यह श्रृंखला 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button