NationalUttar Pradesh

महाकुंभ के इस शिविर में पूजे जाते हैं यमराज, राजस्थान में मंदिर भी बनवाएंगी संजोगिता माता

अमित मिश्र

महाकुंभ नगर, 21 फरवरी 2025:

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक शिविर ऐसा भी लगा है जहां यमराज की पूजा हो रही है। राजस्थान के चुरू ज़िले से आई संजोगिता माता न सिर्फ यमराज की पूजा करती है बल्कि उन्होंने राजस्थान के चुरू में यमराज का मंदिर बनाने का भी संकल्प ले रखा है।

कहा- यमराज नहीं गलत कार्यों से डरें लोग

महाकुंभ मेला क्षेत्र पूरे देश की संस्कृति की विविधता को समेटे हुए है। आम तौर पर देवी देवताओं के भक्त आपको मिल जाएंगे लेकिन संयोगिता माता यमराज की भक्त हैं। राजस्थान के चुरू जिले से यहां आईं संजोगिता माता ने शिविर लगा रखा है। संजोगिता माता कहती हैं लोग बेवजह यमराज से डरते हैं । यमराज तो लोगों को उनके कर्म के अनुसार दंड देते हैं लोगों को अपने गलत कर्मों से डरना चाहिए। ये हमारे अंतिम नहीं पल-पल के देवता हैं। संजोगिता माता बताती हैं कि वो शिव और शक्ति स्वरूपा माता की उपासक हैं और उन्होंने ही उनको यमराज का मंदिर बनाने की प्रेरणा दी है।

मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान ले जाएंगी गंगा जल व संगम की मिट्टी

यमराज के मंदिर के लिए संगम तट पहुंच कर गंगा की मिट्टी और गंगा जल लिया है जिसे लेकर वो राजस्थान रवाना होने जा रही हैं। संजोगिता माता राजस्थान के चुरू में धरती के अंदर 10 हज़ार वर्ग फीट में मंदिर का निर्माण करने जा रही हैं । उनका कहना है कि यमराज के मंदिर में पूजन और दर्शन करने से लोगों का कल्याण होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button