पटना, 3 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय हैं। सोमवार को दरभंगा के केवटी में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने तीखे अंदाज और आक्रामक भाषण शैली में योगी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार किया और कहा कि आज गांधीजी के ‘तीन बंदरों’ की तर्ज पर “तीन नए बंदर” सामने आ गए हैं, “पप्पू, टप्पू और अप्पू।”
योगी ने कहा, “गांधीजी के बंदर सिखाते थे कि बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो लेकिन इंडिया गठबंधन के ये तीन बंदर ‘पप्पू’ सच नहीं बोल सकते, ‘टप्पू’ विकास नहीं देख सकते और ‘अप्पू’ सच्चाई नहीं सुन सकते। ये एनडीए सरकार के कामों को न देख सकते हैं, न सुन सकते हैं, न स्वीकार सकते हैं। इसलिए झूठ और दुष्प्रचार का सहारा लेते हैं।”
उन्होंने विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि कांग्रेस, राजद और सपा न केवल “विकास विरोधी” हैं बल्कि “राम-द्रोही और आस्था विरोधी” भी हैं। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि भगवान राम हैं ही नहीं, सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं और आरजेडी ने रामरथ को रोका था। जो राम और मां जानकी के विरोधी हैं, वे हमारे भी विरोधी हैं।
सीएम योगी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज कश्मीर आतंकवाद से मुक्त हुआ है और धारा 370 हटने के बाद वहां फिर से शांति लौटी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 27 साल बाद एक फिल्म अभिनेता कश्मीर जा पाया। ये कांग्रेस के पाप का परिणाम था, जिसने कश्मीरी हिंदुओं को विस्थापित किया।
योगी ने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों के जीवन में सम्मान और सुरक्षा दी है। अब गरीबों को मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड से इलाज, और भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था मिल रही है। उन्होंने मिथिला क्षेत्र से जुड़ी घोषणाओं पर भी जोर दिया। योगी बोले कि जैसे अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, वैसे ही सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा। यही अच्छी सरकार का परिणाम है, आस्था का सम्मान और विकास का विस्तार।
योगी ने यूपी-बिहार की कनेक्टिविटी और डबल इंजन सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि अयोध्या से दरभंगा की दूरी जो पहले 16 घंटे की थी, अब लखनऊ से मात्र 45 मिनट में तय हो रही है। राम-जानकी मार्ग, मखाना बोर्ड, और नई औद्योगिक योजनाएं मिथिला को नई पहचान दे रही हैं। अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि बंटेंगे नहीं, कटेंगे भी नहीं। बिहार को समृद्ध बनाएंगे। यही डबल इंजन सरकार की ताकत है। इसके बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे योगी ने वहां भी जनसभा को संबोधित किया और विरोधियों पर निशाना साधा।






